मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गुजरात प्रांत के अहमदाबाद कार्यालय पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया, जिसमें अभाविप के कई कार्यकर्ताओं चोटिल हो गये । अभाविप ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है । जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला कर कार्यालय भी तोड़ा गया है, हमले के बाद परिषद के कार्यकर्ता डरे – सहमे हैं । अभाविप ने इस बाबत पुलिस से शिकायत भी की है ।
गौरतलब है कि सोमवार को अभाविप के नासिक तथा पुणे कार्यालय पर भी हमला किया गया था । अभाविप ने बताया है कि सोमवार को एनसीपी ने अभाविप के नासिक तथा पुणे कार्यालय पर हमला कर कार्यालय में तोड़फोड़ की है । यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है तथा अलोकतांत्रिक है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस तरह की हिंसात्मक घटनाओं की कड़ी निंदा करती है तथा इस प्रकार के राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए जा रहे विष-वमन को तत्काल रोकने की मांग करती है । इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र को कमजोर करने वाली हैं , हमारा स्पष्ट मत है कि मतभेदों पर संवाद होना चाहिए ।