e-Magazine

देहरादून :  बारिश और तूफान के बीच अभाविप कार्यकर्ताओं ने बिहार जा रहे श्रमिकों के लिए की भोजन व्यवस्था

छात्रशक्ति डेस्क

देहरादून। कोरोना संकट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा सेवा कार्य लगातार जारी है। अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा संकट के इस क्षण में किये जा रहे सेवा कार्य का हर तरफ प्रशंसा हो रही है। अभाविप उत्तरांचल के श्रीनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश और तेज तूफान के बीच बिहार जा रहे श्रमिकों एवं छात्रों के लिए भोजन व्यवस्था की ताकि रास्ते में वे अपने भूख को मिटा सके। अभाविप के द्वारा दिये गये भोजन पैकेट को पाकर प्रवासी श्रमिकों और छात्रों ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों की सहायता के लिए अभाविप उत्तरांचल के दो हजार से अधिक कार्यकर्ता लगे हुए थे। विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रवासियों के बीच प्रांत भर में 64 हजार से अधिक भोजन पैकेट एवं 19580 राशन किट वितरित किये गये। वर्तमान में घर जा रहे प्रवासियों को परिषद द्वारा भोजन पैकेट, मास्क, सैनिटाइजर दी जा रही है।

×