स्टूडेंट फॉर सेवा (S.F.S.) ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ मिलकर छात्रों में सामाजिक संवेदना विकसित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
इस समझौता ज्ञापन के अनुसार एस. एफ. एस. और लखनऊ विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना साथ मिलकर शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन आदि विषयों पर साथ मिलकर काम करेगा। इस समझौते के अंतर्गत जल संरक्षण, बुक बैंक, कैरियर काउंसलिंग, नि:शुल्क परिषद की पाठशालाओं का संचालन, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, ऋतुमती अभियान, बाल संस्कार केंद्र विकसित करना आदि सेवाकार्य किए जाएंगे।
स्टूडेंट फॉर सेवा के राष्ट्रीय कार्य प्रमुख कमल नयन ने बताया कि छात्र समाज का महत्वपूर्ण घटक है। आज का विद्यार्थी कल का नागरिक है इसलिए उसके अंतर्मन में संवेदना का जागरण होना आवश्यक है। जिसकी प्रयोगशाला समाज है। यह समझौता लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में समाज के प्रति दायित्वबोध व उनके उत्तरदायित्व को विकसित करेगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा का विद्यार्थियों में संवेदना का जागरण करना एक अभिनव प्रयास है। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही इस प्रयास को व्यावहारिक रूप देगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक रूपेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही सामुदायिक सेवा है। एस एफ एस के साथ मिलकर सेवाकार्यों को गति प्रदान की जायेगी।
समझौता ज्ञापन के समय चीफ प्राक्टर राकेश द्विवेदी, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) मनुका खन्ना, अधिष्ठाता (शिक्षण) राकेश चंद्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय समन्वयक अशोक श्रोती, सत्यम् मिश्र, प्रदीप मौर्या, अमन दुबे, सलोनी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।