e-Magazine

अभाविप की मांग पर बीएसएससी ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, स्नातक पास के लिए अवसर

छात्रशक्ति डेस्क

पटना। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग(बीएसएससी) ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, कई प्रतियोगी छात्र बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन करने से चूक गया था, उन्होंने विद्यार्थी परिषद से संपर्क साधा। विद्यार्थियों की मांग को लेकर बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा था और आवेदन तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। अभाविप के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि आयोग ने हमारी मांगों को गंभीरता से लिया और अभ्यर्थियों की परेशानियों को दूर करते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर एक जून 2022 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा लिया गया यह निर्णय छात्र हित में हैं हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं। है। छात्र हित मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव अग्रणी भूमिका में रही है। आगे भी अभ्यर्थियों को जो समस्याएं आएंगी, उन समस्याओं को लेकर प्राधिकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।

गौरतलब हो कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय संयुक्त भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि पहले 15 मई 2022 थीं जिसे अब एक जून तक बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी बीएसएससी सीजीएल भर्ती के लिए 1 जून 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 30 मई 2022 कर दी गई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी। बीएसएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 2187 पदों को भरा जाएगा जिनमें सबसे ज्यादा सचिवालय सहायक के 1360 पद हैं। बीएसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट  bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

×