e-Magazine

डूसू अध्यक्ष प्रत्याशी तुषार डेढ़ा की गाड़ी पर हमला, अभाविप ने कहा हार की डर से हिंसा पर उतर आई है एनएसयूआई

छात्रशक्ति डेस्क

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के अभाविप अध्यक्ष पद प्रत्याशी तुषार डेढ़ा की गाड़ी पर देर रात हमला किया गया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। अभाविप ने तुषार डेढ़ा के क्षतिग्रस्त गाड़ी का वीडियो जारी भी किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि हार की डर से एनएसयूआई हिंसा पर उतर आई है। नार्थ कैंपस में एनएसयूआई ने पुनः तोड़फोड़ की। विद्यार्थी परिषद ने कहा कि एनएसयूआई के गुंडे कैंपस में जगह-जगह लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं और इस कारण चुनाव में अराजकता व भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है,जिसकी अभाविप कड़े शब्दों में निन्दा करती है।

वीडियो

See also  ABVP Candidates Intensify Campaign for the DUSU Elections at Hostels
×
shares