अभाविप स्थापना दिवस यानी राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की पूर्व संध्या पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के माध्यम से कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत के प्रति अटूट निष्ठा रखती है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण संगठन का मिशन है, जो केवल छात्रों, युवाओं और समाज की सक्रिय भागीदारी से संभव है।
अभाविप 1949 से शिक्षा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्यरत है। अभाविप वर्तमान समय में अलग-अलग आयाम, कार्य एवं गतिविधि (विकासार्थ विद्यार्थी, सेवार्थ विद्यार्थी, राष्ट्रीय कला मंच, Think India, Indigenous, खेलो भारत आदि) के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रही है। साथ ही अभाविप विदेशों में भी “ABVP Overseas” के माध्यम से विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों तथा भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्रों को भारत से जोड़े रखने का कार्य करता है। हम न तो राजनीतिक दल की शाखा हैं, न ही ट्रेड यूनियन, बल्कि एक स्वतंत्र सामाजिक संगठन हैं, जो रचनात्मक दृष्टिकोण और कर्तव्य की भावना से प्रेरित है। हमारा उद्देश्य छात्रों को आज का नागरिक मानकर उनमें राष्ट्रीय चेतना, मातृभूमि के प्रति प्रेम और आत्म-सम्मान जागृत करना है।
हम शिक्षा में परिवर्तन, सामाजिक समानता, राष्ट्रीय पहचान और चरित्र निर्माण पर बल देते हैं। एबीवीपी युवाओं की ऊर्जा को सामाजिक प्रहरी और नेतृत्व के रूप में ढालकर भारत को एक मजबूत, समृद्ध और आत्मविश्वासी राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आइए, हम सब मिलकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के इस महायज्ञ में योगदान दें।