अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर “मशाल यात्रा” निकाली गई। अभाविप ने कल उत्तर प्रदेश सरकार को परिषद की सभी पाँच मांगों पर कार्रवाई करने के लिए 48 घंटे की समयावधि दी थी यदि इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो समयावधि पूर्ण होने के पश्चात अभाविप व्यापक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, अमेठी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, गाज़ीपुर, भदोही, जौनपुर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा महानगर, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बस्ती, बलिया, मऊ, आज़मगढ़, महाराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, ललितपुर, झाँसी, उरई (जालौन), महोबा, हमीरपुर, बाँदा, चित्रकूट, फ़तेहपुर, घाटमपुर, बिल्हौर, औरैया, इटावा, आगरा, बरेली, अलीगढ़, कासगंज, शाहजहाँपुर, मथुरा समेत प्रदेश के अन्य जिला एवं प्रमुख महानगर केंद्रों पर मशाल यात्राएँ निकाली गईं। सभी कार्यकर्ताओं ने “मशाल यात्रा” के माध्यम से अभाविप की मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
अभाविप की मांगें
1. लाठीचार्ज घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों पर मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाए। किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ, यह शीघ्र सार्वजनिक किया जाए।
2. विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को दंडित किया जाए तथा विश्वविद्यालय को बंद किया जाए।
3. विलम्ब शुल्क, सामाजिक कल्याण शुल्क व अन्य अवैध आर्थिक वसूली की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। छात्रों को बिना चेतावनी निष्कासित करने की अवैधानिक प्रक्रिया के दोषियों को दंडित किया जाए।
4. उच्च शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विश्वविद्यालय पर कठोर कार्रवाई की जाए।
5. लगभग 6 बीघे सरकारी भूमि पर विश्वविद्यालय के अवैध कब्जे और तहसीलदार कोर्ट द्वारा लगाए गए ₹27.96 लाख जुर्माने व कब्जा हटाने के आदेश को तत्काल लागू किया जाए और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाया जाए।
मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन को बाध्य होगी अभाविप : अंकित शुक्ल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर मशाल यात्रा निकालकर उत्तर प्रदेश सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि विद्यार्थी परिषद की सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाए अन्यथा निर्धारित समयावधि के पश्चात अभाविप के कार्यकर्ता प्रादेशिक राजधानी लखनऊ से एक व्यापक प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।