नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सभी छात्र संगठन छात्रों को अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं लेकिन इस बीच अभाविप पैनल से लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए शुभ समाचार है। दरअसल रविवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डीयू में पढ़ने वाले पश्चिम बंगाल के छात्रों ने अभाविप को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया से लेकर स्कॉलरशिप और कॉलेज की दैनिक समस्याओं तक, हर स्तर पर अभाविप ने छात्रों की आवाज को मजबूती से उठाया और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। यही कारण है कि छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका समर्थन केवल उसी संगठन को मिलेगा जो छात्रहित के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। विशेषकर छात्राओं ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी उन्हें किसी समस्या का सामना करना पड़ा, अभाविप ने तुरंत सहयोग प्रदान किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनावी माहौल के बीच आयोजित बंगाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और कविता की शानदार प्रस्तुतियों ने छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बंगाल से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में कला और संस्कृति के साथ-साथ छात्रों का अभाविप के प्रति विश्वास की झलक साफ दिखाई दी। इस आयोजन से यह स्पष्ट संकेत मिला कि छात्रों के मन में संगठन के प्रति विश्वास और राष्ट्रभावना गहरी है। बंगाली छात्रों का यह व्यापक समर्थन न केवल अभाविप के उम्मीदवारों को मजबूती देगा, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनावी परिदृश्य में निर्णायक भूमिका भी निभा सकता है।