नई दिल्ली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को दिल्ली में कुल 10 स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए “छात्र संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत अभाविप के कार्यकर्ताओं ने डीयू छात्रों के लिए पिछले वर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए किए गए प्रयासों जिसमें यू-स्पेशल बस सेवा शुरू कराने तथा परिसर के विभिन्न मुद्दों पर छात्रहित में किए गए आंदोलन एवं प्रयासों को छात्रों के समक्ष रखा और इस वर्ष के डूसू चुनाव हेतु छात्रों से उनके सुझाव भी मांगे ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संवाद कार्यक्रमों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अंतर्गत आने वाले सभी 52 कॉलेजों और विभागों से बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं ने सहभागिता की और इस बात का समर्थन किया कि आने वाले छात्र संघ चुनाव में अभाविप का समर्थन करने हेतु तैयार हैं । हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद की मांगों के प्रति अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस अभियान की सराहना की गई अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज, दयाल सिंह कालेज, सीवीएस कालेज, कला संकाय, विधि संकाय आदि स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसके अंतर्गत कैंपस की स्वच्छता, महिला सुरक्षा, रैगिंग और डिफेसमेंट मुक्त कैंपस की मांग की एवं छात्रों से इस अभियान में सहयोग की अपील की ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों हेतु सदैव तत्पर रही है , इसी क्रम में छात्र संवाद कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के घोषणापत्र हेतु छात्रों के बहुमूल्य सुझावों के संकलन का कार्य डूसू चुनाव हेतु नीति निर्धारण में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा , अभाविप का यह छात्र संवाद निश्चित रूप से छात्र हित के विषयों पर हमारी गंभीरता एवं प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।