आगरा(ब्रज, उत्तरप्रदेश) में प्रदर्शनी उदघाटन के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है । भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का माल्यार्पण कर आगरा के महापौर नवीन जैन और अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन त्रिवेदी ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया। उदघाटन सत्र के अपने संबोधन में महापौर जैन ने कहा कि अभाविप न सिर्फ छात्रों के हितों की बात करती है अपित इसका समाधान भी करती है । उन्होंने कहा कि कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं में संस्कार पैदा करता है। उन्हें भटकाव से बचता है और शिक्षा क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने को प्रेरित करता है। इतना ही नहीं, एबीवीपी का सामाजिक कार्यों से भी गहरा नाता है। चाहे वह रक्तदान हो या फिर सामाजिक सहभागिता का विषय। ग्रामीण विकास के लिए चलाए जाने वाले जागरूता अभियान की चर्चा करें या महिलाओं के हितों के लिए जागरूक करने का विषय हो; हर जगह एबीवीपी के सदस्य उपस्थित रहते हैं और इन सभी कार्यों में बराबर की हिस्सेदारी रहती है। इसलिए राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आगरा का चयन होना गौरव की बात है। यहां आने वाले युवाओं की तरह आगरा के युवा भी हर परिस्थिति में खुद को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार रखें ।
अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन त्रिवेदी ने कहा कि छात्र हितों के लिए परिसर में रहने वाला एक मात्र छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् है । हम केवल समस्याओं की बात नहीं करते बल्कि उसके समाधान के लिए संघर्ष भी करती है ।