e-Magazine

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव : विद्यार्थी परिषद् ने की अपने उम्मीदवारों की घोषणा

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की रणभेरी बज चुकी है । सभी संगठन छात्रों को अपने पाले में करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं । नामांकन की प्रक्रिया भी चल रही है । बताया जाता है कि इस बार के चुनाव में 21 हजार से अधिक छात्रों का नाम मतदाता सूची में शामिल है, जिसमें छात्राओं की संख्या काफी मात्रा में है। इस चुनाव के लिए लगभग छात्र संगठनों ने अपने – अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है । सबकी निगाहें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) की घोषणा पर टिकी हुई थी। गुरूवार को विद्यार्थी परिषद् ने सैन्ट्रल पैनल के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । घोषणा के मुताबिक अध्यक्ष पद पर रोशन कुमार, उपाध्यक्ष – रोहित राज, महासचिव – प्रियंका श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव – अभिनव पांडेय और कोषाध्यक्ष के लिए अमरेश कुशवाहा परिषद् के उम्मीदवार होंगे ।

जीत को लेकर उत्साहित हैं विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता

पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न छात्र संगठनों का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है । चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर का माहौल गर्म है। छात्र संगठनों के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर के बाहर पर्चा लिए नजर आ रहे हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता चुनाव में जीत को लेकर काफी उत्साहित है । अभाविप की मानें तो साल के 365 दिन परिषद् के कार्यकर्ता, छात्रों के दुख – सुख में खड़े रहते हैं एवं उनकी परेशानियों को दूर करते हैं । विश्वविद्यालय के छात्र जानते हैं कि उनके साथ हर समय खड़ा रहने वाला छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद ही है ।

 

 

×