अहमदाबाद। कोरोना के कारण लॉकडाउन में फंसे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रावासों या कमरें में फंसे छात्रों को भोजन पैकेट पहुंचा रहे हैं। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, ऐसे में लॉकडाउन करना जरूरी था। लॉकडाउन में बाहर से आकर गुजरात आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों की चिंता को देखते हुए परिषद ने फैसला किया किया है कि ऐसे सभी छात्रों के बीच भोजन, राशन इत्यादि वितरित किया जायेगा, जिसकी शुरूआत की जा चुकी है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण देशभर के अनेक स्थानों पर लाखों लोग फंसे हुए हैं। कईयों के पास खाने और रहने की स्थिति नहीं है। खासकर छात्रों समुदाय और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। ऐसे में विद्यार्थी परिषद, रा. स्व. संघ जैसे संगठनों के इस पहल का लोग सराहना कर रहे हैं।