जबलपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पुनर्निवाचित राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी का 67 वें राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल रानी दुर्गावती नगर पहुंचने पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है। निधि त्रिपाठी राष्ट्रीय महामंत्री पुनर्निवाचित होने के बाद पहली बार दुर्गावती नगर पहुंची हैं। महामंत्री के आने की तैयारी कार्यकर्ताओं ने पहले ही कर रखी थी, जैसे ही निधि त्रिपाठी पहुंची कार्यकर्ताओं ने स्वागत में फूल – मालाओं से लाद दिया। पूरा परिसर भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से गूंज उठा। बता दें कि सुश्री निधि लगातार तीसरी बार अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित हुई हैं।
24 दिसंबर से शुरू होगा अभाविप का 67 वां राष्ट्रीय अधिवेशन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 67 वां राष्ट्रीय अधिवेशन संस्कारधानी जबलपुर में होना है, अधिवेशन स्थल का नाम रानी दुर्गावति नगर रखा गया है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ 24 दिसंबर को होगा, जो 26 दिसंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में महामंत्री प्रतिवेदन, भाषण, समसामयिक विषयों पर चर्चा तथा विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव पारित होंगे। अधिवेशन के दूसरे दिन वर्ष 2021 का प्रा.यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अधिवेशन के अंतिम दिन यानी 26 दिसंबर को पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए कार्यकारणी की घोषणा की जायेगी। अधिवेशन में देश भर से लगभग 700 प्रतिनिधि के शामिल होने की संभावना है।