e-Magazine

आज होगा अभाविप के 67 वें अधिवेशन का शुभारंभ, कैलाश सत्यार्थी होंगे मुख्य अतिथि

छात्रशक्ति डेस्क

जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ रानी दुर्गावती नगर, जबलपुर में आज सायं चार बजे बचपन बचाओं आंदोलन से जुड़े प्रख्यात समाजसेवी नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी करेंगे। लघु भारत की झांकी को परिलक्षित करता अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण होंगे, इस अधिवेशन में देश भर के 43 प्रांतों से सीमित संख्या में आये कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सहभाग लेंगे और इसके साथ-ही-साथ देश के विभिन्न स्थानों पर ऑनलाइन माध्यम से लाखों कार्यकर्ता इस विहंगम आयोजन के साक्षी बनेंगे।

अधिवेशन का उदघाटन आज सांय चार बजे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी करेंगे। उदघाटन से पूर्व अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. छगनभाई पटेल एवं महामंत्री निधि त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। अधिवेशन के शुभारंभ के पश्चात मुख्य अतिथि के हाथों प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन के दूसरे दिन नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आकर्षण का केंद्र अनेको प्रांतो से आये छात्र प्रतिनिधि होंगे। अभाविप का यह तीन दिवसीय अधिवेशन मध्य प्रदेश के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण देश के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

See also  पिछले 10 डूसू चुनावों में 40 पदों में से 29 पदों पर जीती एबीवीपी, 72 प्रतिशत से अधिक रहा एबीवीपी का रिजल्ट
×
shares