अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आयाम एग्रीविजन का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 20 – 21 मई को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा काम्प्लेक्स में होगा। इस सम्मेलन में देश भर के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों से 350 कृषि शोधार्थी व कृषि वैज्ञानिकों के शामिल होने का अनुमान है। सम्मेलन का मुख्य विषय “प्राकृतिक कृषि-आधुनिक तकनीक:समन्वय एवं समावेश” है। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया जायेगा जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के महानिदेशक तथा सचिव, कृषि अनुसन्धान एवं कृषि शिक्षा विभाग डॉ० त्रिलोचन महापात्र करेंगे। आईसीएआर, नई दिल्ली के उप-महानिदेशक (प्रसार) डॉ ए के सिंह कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त उक्त सम्मलेन में एग्रीविजन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के मा० कुलपतिगण भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
एग्रिविज़न के राष्ट्रीय संयोजक शुभम पटेल ने बताया कि उद्घाटन सत्र के उपरान्त विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा जिसमें कृषि क्षेत्र के विभिन्न विषयों के नामचीन विशेषज्ञ प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। रोल मॉडल सत्र के अंतर्गत देश में कृषि क्षेत्र में अपने कौशल व मेहनत से सफल उद्यमियों द्वारा सम्मेलन में उपस्थित युवा छात्रों को अपना अनुभव साझा करते हुए कृषि क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने तथा अधिक से अधिक युवाओं को कृषि को अपने व्यवसाय के रूप में चुनकर आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देने जैसे विषयों पर उनका मार्गदर्शन भी करेंगे।