चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रावास के संबंध में प्राप्त हो रहे समाचार चिंतनीय हैं। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक छात्रा को गिरफ्तार भी किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुलिस प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि वे इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करें तथा दोषी विद्यार्थी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “चंड़ीगढ़ विश्वविद्यालय की यह घटना विचलित करने वाली है, पूरे प्रकरण की गहन और निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए और इसमें लिप्त सभी दोषियों के ऊपर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि महिलाओं को लेकर अपराधों में लिप्त लोगों में मन में भय व्याप्त हो सके।”