अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दिल्ली प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्री के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया गुरुवार को पटेल चेस्ट स्थित अभाविप के प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई। वर्ष 2024-25 सत्र के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रा. (डॉ.) तपन कुमार बिहारी पुनः निर्वाचित तथा प्रदेश मंत्री के पद पर सार्थक शर्मा नवनिर्वाचित हुए ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्री के निर्वाचन प्रक्रिया की चुनाव अधिकारी अभाविप की प्रा. (डॉ.) सुमन मीणा ने निर्वाचन परिणामों को घोषित करते हुए बताया है कि दोनों पदाधिकारी, पूर्वी विभाग में 21-22 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रदेश का 60वें प्रदेश अधिवेशन में अपना कार्यभार संभालेंगे।
अभाविप दिल्ली के पुन:निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ तपन बिहारी मूलत: जाजपुर,उड़ीसा के निवासी हैं और वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य हैं। वर्ष 2001 से अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। आपकी स्नातक से पीएचडी तक की शिक्षा हैदराबाद विश्वविद्यालय से हुई है। वर्ष 2018 से 2021 तक अभाविप दिल्ली इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं एवं विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। आप वर्ष 2024-25 के लिए पुनर्निर्वाचित हुए हैं।
अभाविप दिल्ली के नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा मूलतः दिल्ली के निवासी हैं तथा वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ सेंटर-2 में एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र है। पूर्व में आप ने महाविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष , इकाई अध्यक्ष, पश्चिमी विभाग के विभाग संयजोक, दिल्ली प्रांत सह- मंत्री के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। आप वर्ष 2024 – 25 प्रदेश मंत्री के लिए निर्वाचित हुए हैं।