अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस सप्ताह के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया। आगरा विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का शुभारंभ अभाविप के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता, महानगर अध्यक्ष डॉ. राजेश कुशवाह, समाज सेविका अपूर्वा सिंह, महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल, ईशा शाक्य ने किया। मुख्य वक्ता विपिन गुप्ता ने बताया कि परिषद 77वें स्थापना दिवस की ओर अग्रसर है। यह यात्रा भारत के विकास की यात्रा रही है। “ज्ञान, शील, एकता” ध्येय वाक्य के साथ कार्य करने वाले अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सदैव ही राष्ट्र प्रथम भावना के साथ कार्य किया है। आज अभाविप की आवाज़, भारत के युवाओं की आवाज़ का प्रतिनिधित्व कर रही है और विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्य कर रही है। विद्यार्थी परिषद ने खुद को कभी दलगत राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया, आज भी छात्र हितों की बात जहां आती है अभाविप प्रखरता से उसके समाधान हेतु कार्य करती है। कार्यक्रम अतिथि अपूर्वा सिंह ने बताया कि इस देश का कल्याण हमारे और आपके हाथ में हैं।
मुख्य अतिथि एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली भारतीय समाज की कार्यशैली है और अभाविप के कार्यकर्ता राष्ट्र पुनर्निर्माण हेतु कार्यरत हैं। मैंने शुरुआती दिनों में कार्यकर्ता भाव विद्यार्थी परिषद के माध्यम से ही सीखा और जो सीखा वह आज भी स्मृति पटल पर बना हुआ है। कार्यक्रम की अतिथि समाजसेविका अपूर्वा सिंह ने बताया कि इस देश का कल्याण हमारे और आपके हाथ में हैं हमें अपने आप में इस की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है कि आज इस भ्रम की दुनिया में हम अपने पथ से विचलित न हो किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी बातों का अनुसरण न करके केवल और केवल अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे चाहे लक्ष्य हमारा जो भी हो हमें केवल भारत प्रथम को उसका केंद्र बिंदु मान कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।
महानगर अध्यक्ष डॉ. राजेश कुशवाह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् ज्ञान शील एकता की बात करती है ज्ञान के साथ चरित्र की बात करती है, क्योंकि यही मंत्र है जो देश को आगे बढ़ाएगा विद्यार्थी परिषद विश्व में सभी को अपना मानती है। संचालन महानगर सहमंत्री हर्ष चौधरी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री रजत जोशी महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मनमोहन सिंह व शुभम कश्यप, पुनीत कुमार, आकाश शर्मा, सुब्रत हरदेनिया, सुमित शर्मा, दीपक कश्यप, उमंग तिवारी, मनीष बघेल, नितिन दुबे, लक्की बंसल, हिमांशी माहौर, ट्विंकल जैन, पीयूष त्रिपाठी, देव कटारा, सागर चौधरी, दीक्षा चौधरी, तेजपाल सिंह, अक्षत चतुर्वेदी, सत्यम, शौर्य, गौरव, प्रथम, मधुराज, अनमोल, आशीष, चिराग, प्रांजल, विवेक, रचित उपस्थित रहे।