अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 77वें ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ के उपलक्ष्य में ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में उन्नयन विद्यार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ व कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ. ब्रजराज श्रीवास्तव एवं अभाविप के मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही मंच पर कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुशवाह एवं महानगर मंत्री हिमांशु श्रोती उपस्थित रहे।
9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उन्नयन विद्यार्थी उत्सव कार्यक्रम में ग्वालियर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढकर सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ भूमिवंदन भरतनाट्यम सांस्कृतिक प्रस्तुति के पश्चात दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भारत माता की जय का भाव मन में संजोकर और परिषद का भगवा झण्डा हाथ में लेकर समर्थ, सशक्त, समरस और विकसित भारत के हेतु संकल्पित हैं। मुख्य अतिथि डॉ. ब्रजराज श्रीवास्तव ने अपने भाषण में कहा कि भारत की युवा तरुणाई ही समृद्ध और सशक्त भारत की आशा हैं।
छात्रशक्ति के व्यापक सहभागिता के साथ सम्पन्न हुए इस भव्य कार्यक्रम के अवसर पर राजमानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से विद्यार्थियों ने आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया। साथ ही साथ उपस्थित अधिकारियों ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में अभाविप के कृषि आयाम (Agrivision) के माध्यम से पौधारोपण भी किया गया। रचनात्मक गतिविधियों से परिपूर्ण इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में परिसर परिसर से छात्रशक्ति ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से सभागार को गुंजायमान किया एवं मंच पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पुसा नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे एग्रीविजन के “9 वें राष्ट्रीय क़ृषि सम्मेलन” का पोस्टर विमोचन राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के माननीय कुलपति, डॉ. अरविन्द कुमार शुक्ला जी द्वारा किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ व कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ. ब्रजराज श्रीवास्तव एवं अभाविप के मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखडिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही एग्रीविजन के प्रांत प्रमुख एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन उपरांत अतिथियों एवं छात्रों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।