नहीं रहे अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अनिकेत ओह्वाल, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
मुंबई। बुधवार की दोपहर को सूर्य जहां पूरी दुनिया को प्रकाशमान कर रहा था वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर शोक की घनी अंधेरी रात छा गई। दुख भी ऐसा जो अविश्वनीय, असहनीय और अल्पनीय जैसा प्रतीत हो। दरअ...