पटना वूमेंस कॉलेज के दो काउंसलर पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुुुए हैं। बता दें कि अभाविप समर्थित कोमल कुमारी और सनाया सिंह के ख़िलाफ़ किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया जिस कारण वे निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
पटना विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव में सभी छात्र संगठनों ने अपनी ताकत झोंक दी है। वहीं अभाविप अपने कार्यों को गिनाकर मत मांग रही है। परिषद ने गुरुवार को अपना सैंट्रल पैनल के उम्मीदवार की घोषणा की थी। दो काउंसलर के निर्विरोध जीत के बाद कार्यकर्ताओं के उत्साह में इज़ाफ़ा हुआ है। परिषद की मानें तो पीयू सैंट्रल पैनल के सभी पदों पर परिषद भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। क्योंकि छात्रों को पता है उनके हक की लड़ाई लड़ने वाला छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव में नजर नहीं बल्कि 365 दिन परिसर में रहकर छात्रों के हक की लड़ाई लड़ती है।