भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी वीरागंना रानी लक्ष्मीबाई जयंती(स्त्री शक्ति दिवस) के पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संगोष्ठी, काव्य पाठ, छात्रा सम्मेलन, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, सैनेटरी नेपकीन वितरण इत्याति कार्यक्रम आयोजन रानी लक्ष्मीबाई के कृतित्व एवं शौर्य को याद किया।
अभाविप ओड़िशा प्रांत द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता के लिए ऋतुमति अभियान शुरू किया गया। साथ ही भुवनेश्वर एवं कटक के विभिन्न महाविद्यालयों के लिए विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं सैनेटरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं कानपुर प्रांत द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया झांसी महानगर के कार्यकर्ताओं ने महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकालकर उन्हें नमन किया। छात्राएं खड़ग एवं ढ़ाल लेकर घुड़सवारी कर रही थीं वहीं कार्यकर्ता रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे। फुल भी हैं चिंगारी है, हम भारत की नारी है, वंदे मारतम, भारत माता की जय नारे लगा रहे थे। स्थानीय लोग शोभा यात्रा में शामिल अभाविप कार्यकर्ताओं पर फूल बरसा रहे थे।
अवध प्रांत के लखनऊ में अमृत महोत्सव में स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप लखनऊ दक्षिण जिला द्वारा नवयुग कन्या महाविद्यालय में संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
हरियाणा प्रांत में अभाविप अंबाला जिला द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती ‘स्त्री शक्ति दिवस’ पर देव समाज महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
लखनऊ उत्तर ज़िले के लखनऊ विश्वविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उन्नाव में दयानन्द सरस्वती इंटर कॉलेज व अन्य स्थानों पर में “छात्रा सम्मेलन” एवं “संगोष्ठी” का आयोजन किया गया।