e-Magazine

बरेली : अभाविप द्वारा महानगर छात्रा सम्मेलन ‘जुनून’ का आयोजन

छात्रशक्ति डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के बरेली महानगर द्वारा ‘जुनून’ छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि (जिला पंचायत अध्यक्ष) रश्मि पटेल, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. भावना गंगवार, विशिष्ट अतिथि मयंक गंगवार, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री अबनी यादव , महानगर उपाध्यक्ष डॉ प्रतिभा शर्मा, एवं महानगर मंत्री श्रेयांश बाजपेई ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्ज्जवलित कर किया।

छात्रा सम्मेलन जुनून को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रश्मि पटेल ने कहा कि समाज में आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज जब समाज केवल नारी सशक्तिकरण की बात कर रहा है वैसे समय में अभाविप न केवल छात्राओं को न केवल स्वालंबी बना रही है बल्कि छात्राओं के अंदर नेतृत्व विकास का कार्य कर रही है। श्रीमती पटेल ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में कीर्तिमान रच रही है।

अभाविप की प्रांत सह मंत्री अबनी यादव ने बताया की विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही नारीशक्ति के प्रतिभाओं को निखारने एवं उसे उचित मंच देने का कार्य कर रही है। समाज में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

कार्यक्रम अध्यक्ष समाज सेविका डॉ भावना गंगवार ने कहा की मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि मुझे ऐसे कार्यक्रम में बुलाया जहां महिलाओं के सम्मान और उसके नेतृत्व को लेकर चर्चा हो रही है। विद्यार्थी परिषद समाज में अपने कार्यों द्वारा, कार्यक्रमों द्वारा समाज में परिवर्तन लाने का कार्य रही है।

विशिष्ट अतिथि समाज सेवक मयंक गंगवार ने कहा की यह देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा जो प्रयास किए गए वह मूर्त रूप देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि अभाविप  महिलाओं और छात्राओं के हितों के लिए प्रयासरत रहती है। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की भूमिका महानगर उपाध्यक्ष डॉ प्रतिभा शर्मा ने रखी। धन्यवाद ज्ञापन महानगर मंत्री श्रेयांस वाजपेयी ने एवं कार्यक्रम का संचालन रवि प्रताप, अनुष्का शर्मा, प्रज्ञा सक्सेना ने किया। सम्मेलन में विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, उपाध्यक्ष डॉ.प्रेमपाल सिंह, शिवम सक्सेना, आनंद कठेरिया, सानिया पांडे, यश चौधरी, दीपक मौर्य, निखिल चौधरी,  हर्षित चौधरी, लकी शर्मा,  संदीप सागर, शिव शर्मा, आतिश सक्सेना,  दक्ष गंगवार, दिवाकर पटेल, प्रिंस यादव, अमन सक्सैना, हर्षित रंधावा,दुर्ग विजय, सौम्या, हर्षवर्धन आयुष गंगवार,कल्याणी, आदि उपस्थित रहे।

×